पौधों के कुछ विशिष्ट उपाय
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
(01) घर में ईशान में लगायी तुलसी बरकत, प्रतिष्ठा बढ़ाती है।
(02) पूर्व में सूरजमुखी लगाने से पद, सममान व यश बढ़ता है।
(03) पूर्व में सफेद आक लगाने से सुख शांति बढ़ती हैं।
(04) उत्तर या ईशान कोण में गेंदा लगाने से रिश्तो में प्रेम व मधुरता बढ़ती है।
(05) पूर्व या अग्नि कोण में आंवला लगाने से बरकत होती है।
(06) दक्षिण में चमेली लगाने से कलह, झगड़ों व चोट से बचाव होता है।
(07) उत्तर में मनी प्लांट घर में लगाने से धनागम का प्रवाह नहीं रुकता।
(08) धनिया घर में लगाने से नजर नहीं लगती।
(09) घर में मेहंदी की जड़ रखने या मेहंदी लगाने से भी वास्तु दोष नियंत्रित होते हैं तथा ऊपरी की संभावना न्यून होती है।
(10) अशोक घर में लगाना खुशहाली में सहायक है।
(11) आम का पेड़ घर के पास लगाने से धन सफलता देता है।
Recent Comments