Select Page

छोटे छोटे उपाय बड़े काम के

अगर आपके घर में आए दिन परेशानियां, कलह या झगड़े होते रहते हैं तो घर के लोग जिस बर्तन से पानी पीते हैं, उस बर्तन में से एक लोटा पानी भरकर घर के चारो कोनों और घर के बीचों बीच छिड़क दें। यह उपाय आपको रात के 12 से 3 बजे के बीच करना चाहिए।
गेंदे के फूल पर रोजाना कुमकुम लगाकर इसे तुलसी पर अर्पण करें। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच का तनाव कम होता है

कोई भी सोमवार को दुर्गा मां के मंदिर में जाएं | उनकी पूजा करें | पूजा में विभिन्न सामग्री के साथ सिंदूर को अवश्य चढ़ाएं | इस सिंदूर को अपने पास रखें और अपने तथा अपने प्यार के मस्तक पर लगाएं | खोया प्यार पाने का यह तरीका बड़ा ही कामयाब है |

astroshaliini.blogspot.com
astroshaliini.wordpress.com