Select Page

प्रेम विवाह
==^^^^^^===

अपने प्रेमी या प्रेमिका का मन ही मन ध्यान करते हुए उपरोक्त मंत्र से राधा-कृष्ण की प्रतिमा, तस्वीर या मंदिर में जाकर सच्चे मन से 108 बार भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करें तथा “”ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा: “”मंत्र का जाप करें।

www.astroshaliini.com
astroshaliini.wordpress.com

प्रत्येक शुक्रवार नजदीक के किसी भी राधाकृष्ण मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा का दर्शन कर, फूल माला चढ़ाएं तथा मिश्री का भोग लगाएं। आपके प्रेम विवाह में आ रही हर अड़चन शीघ्र ही दूर होगी तथा आपका वैवाहिक जीवन सफलता और शांति से बीतेगा। ध्यान रखें इस उपाय से वशीकरण नहीं होता ; यह उपाय केवल प्रेम विवाह के निमित्त है।

www.astroshaliini.com
astroshaliini.blogspot.com

जिन लोगों के विवाह में अड़चन आ रही है वे गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल दें. इस इस पानी से स्नान करें|

अपने भोजन में केसर का सेवन आपके विवाह के आसार बढ़ा देगा.

विवाह के लिए पीले रंग का विशेष महत्व है. इसलिए अपने शरीर में अक्सर पीला वस्त्र धारण करने से विवाह में शुभ योग बनने लगते हैं|

www.astroshaliini.com
astroshaliini.blogspot.com
भारतीय संस्कृति में वृद्धों का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आप वृद्धों का सम्मान कर उनका आशार्वाद लेते हैं तो आपके विवाह की मनकामना की शीघ्र पूर्ति होती है|

हिन्दू संस्कृति में गाय को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. अगर आप शीघ्र विवाह करना चाहते हैं तो गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर हल्दी लगा कर खिलाएं. इसके अलावा गुड के साथ चने की दाल भी गाय को खिलाएं|

www.astroshaliini.com
astroshaliini.blogspot.com

प्रेम विवाह के उपाय में केले के वृक्ष की पूजा का भी विशेष महत्व है. गुरुवार के दिन केले के वृक्ष के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं और गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें. इसके साथ केले के वृक्ष पर जल भी चढ़ाएं|
शुल्क पक्ष के पहले गुरुवार को पांच तरह की मिठाई, शुद्ध घी का दीपक, हरी इलाइची का जोड़ा और जल अर्पित करना होगा. ये लगातार तीन गुरुवार करने पर आपको काफी अच्छा परिणाम प्राप्त होगा|
www.astroshaliini.com
astroshaliini.wordpress.com

ॐ सोमेश्वराय नमः’——— दूध मिले गंगा जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं व शिवलिंग के सम्मुख रुद्राक्ष की माला से उपरोक्त मंत्र का एक माला जप करें। इस उपाय को करने से प्रेम विवाह में सफलता मिलती है

Note —ये सभी उपयोग तभी काम आते है जब कुंडली में प्रेम विवाह के योग प्रबल हो ।

www.astroshaliini.com
astroshaliini.blogspot.com