Select Page

🌹तकिए के नीचे लौंग रखकर सोने से दूर होंगी आर्थिक दिक्कतें, आएगी सुख-समृद्धि🌹
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
⭕अगर आप घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि लाना चाहते हैं तो एक लौंग तकिए के नीचे रखकर सोने से आपका काम बन जाएगा.

अगर कोई अपनी मनचाही इच्छा को पूरा करना चाहता है तो उसे लगातार 28 दिन तक रात के समय एक लौंग तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए.

आज के दौर में आर्थिक समृद्धि की चाहत हर किसी के दिल में होती है. खासकर जो लोग पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं, वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी तंगी दूर हो जाए. वास्तु में आर्थिक तंगी और घर में नकारात्मकता दूर करने के लिए लौंग को काफी प्रभावशाली कहा गया है. जी हां, वही छोटी से लौंग जो पूजा पाठ के साथ साथ किचन में काम आती है. वास्तु में लौंग को बहुत महत्व दिया गया है. ऐसे में आप किस तरह लौंग की मदद से आर्थिक तंगी दूर कर सकते हैं, यहां जानिए.

⚜️तकिए के नीचे लौंग रखकर सोने के फायदे-
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर कोई आर्थिक तंगी से परेशान है और तंगी दूर करना चाहता है, तो उसे रात के समय अपने तकिए के नीचे एक लौंग रखकर सोना चाहिए. दरअसल, लौंग में बैड एनर्जी दूर करने की ताकत है, इसे इस्तेमाल करने से आपके आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी और आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी. तकिए के नीचे लौंग रखकर सोने से धन लाभ के योग बनने की बात वास्तु शास्त्र में कही गई है. माना जाता है कि अगर घर में पैसों के आने पर रोक लगी है, तो लौंग को तकिए के नीचे रखकर सोने से ये बाधा समाप्त होती है. तकिए के नीचे लौंग रखकर सोने से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है और उसकी किस्मत साथ देने लगती है.

⚜️बुरी नजर और बुरे सपने खत्म कर देगी लौंग
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु अशुभ फल दे रहे हैं, तो उसके निदान के लिए रात को तकिए के नीचे लौंग रखकर सो जाना चाहिए. लौंग अपने प्रभाव से राहु केतु के बुरे असर को कम करती है और इससे बुरे सपने आना भी बंद हो जाता है. अगर घर में किसी को, खासकर बच्चे को नजर लगी है तो रात को उसके तकिए के नीचे लौंग रख दें. इससे बुरी नजर समाप्त हो जाएगी. अगर कोई अपनी मनचाही इच्छा को पूरा करना चाहता है, तो उसे लगातार 28 दिन तक रात के समय एक लौंग तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए. *🚩#हरिऊँ🚩* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐