Select Page

🌹सफला एकादशी 2024: सफला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा?🌹
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
⭕सफला एकादशी का व्रत वर्ष 2024 में 26 दिसंबर, दिन गुरुवार को रखा जा रहा है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार प्रतिवर्ष पौष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर सफला एकादशी का व्रत मनाया जाता है। इस व्रत के संबंध में पौराणिक जानकारी के अनुसार, सफला एकादशी व्रत हर कार्य में सफलता दिलाने वाला माना गया है। अत: इस दिन का बहुत धार्मिक महत्व कहा गया है।

हिन्दू कैलेंडर में हर 11वीं तिथि के दिन एकादशी का व्रत-उपवास किया जाता है और प्रतिमाह में दो एकादशी व्रत आते हैं, जो शुक्ल और दूसरा कृष्ण में होता है, जिसमें उपवास रखकर भगवान श्री विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। माना जाता है कि सफला एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु का प्रिय व्रत है, इस दिन उपवास करने के शरीर निरोगी तथा घर में धन-समृद्धि का वास होता है। यह एकादशी अपने नाम के तरह ही हर कार्य में सफलता देने वाली मानी गई है।

🔔आइए यहां जानते हैं सफला एकादशी 2024 की तिथि और समय क्या और कब है…👇🏼

⚜️सफला एकादशी 26 दिसंबर 2024 गुरुवार को
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
🚩27 दिसंबर को व्रत (पारण) तोड़ने का समय- सुबह 07 बजकर 12 मिनट से 09 बजकर 16 मिनट तक।

🚩पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय- 28 दिसंबर को मध्यरात्रि 02 बजकर 26 मिनट पर।

🚩पौष कृष्ण एकादशी का प्रारंभ- 25 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 10 बजकर 29 मिनट से।

🚩एकादशी तिथि समाप्त- 27 दिसंबर, शुक्रवार को मध्यरात्रि 12 बजकर 43 मिनय पर। *🚩#हरिऊँ🚩* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐