Select Page

ग्रह अनुसार शराब पीने से छुटकारा किन्हें मिल पाएगा शराब पीना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नही होता तो ज्यादा शराब पीने से घर भी बर्बादी की स्थिति में रहकर दुख, परेशानियां, दुर्भाग्य ऐसे घर मे आने लगते है या फिर घर मे कही न कही गृहक्लेश आदि दिक्कत होती है तो आज इसी बारे में बात करते है अगर आप या आपके परिवार में कोई बहुत शराब पीता है जिस कारण उसका खुद का जीवन और आपकी आपके घर परिवार की सुख शांति भंग होती जा रही है तो क्या शराब ऐसे व्यक्ति की छूट पाएगी हमेशा के लिए या नही या कभी ऐसा व्यक्ति खराब पीना छोड़ सकता है तो कब और क्या कोई करने से शराब छूट जाएगी और ऐसा व्यक्ति अपने शराब छोड़कर जीवन मे आगे बढेगा तो कैसे और क्या करे कि शराब छोड़ दे व्यक्ति आदि समझते है?? कुंडली का दूसरा भाव खाने पीने का है तो लग्न लग्नेश खुद है हम, शनि राहु तो दुषित चन्द्र शुक्र यह शराब के कारक ग्रह है चन्द्र शुक्र जलीय ग्रह है इसीलिए।अब जब दूसरे भाव स्वामी और दूसरे भाव पर कही न कही शराब के कारक ग्रहो शनि राहु का प्रभाव पड़ रहा हो या यह ग्रह बैठे हो दूसरे भाव मे या दूसरे भाव स्वामी से शनि राहु का सम्बंध हो साथ ही लग्न लग्नेश भी शनि राहु के दृष्टि आदि के प्रभाव या सम्बन्ध में है चन्द्रमा या शुक्र भी शनि राहु से पीड़ित या कुंडली मे दूषित है तब ऐसा व्यक्ति शराब बहुत पीता है, शराब के लिये दीवाना रहेगा, दिन रात शराब ऐसे व्यक्ति के मुंह मे रहती है।
अब ऐसे समय मे दूसरे भाव स्वामी दूसरे भाव मे बैठे ग्रहो की या दूसरे भाव/दूसरे भाव स्वामी से सम्बन्ध किये ग्रहो की महादशा अन्तर्दशाये शराब बहुत ज्यादा मुह लगी रहेगी।अब शराब यहाँ छूट पाएगी या नही समझते है जिससे व्यक्ति अपने ऊपर और अपने परिवार के ऊपर ध्यान दे और घरभाल संभाले आदि?? अब उपरोक्त शराब योगो में दूसरे भाव पर ,दूसरे भाव स्वामी पर शुभ स्थिति में कुंडली मे बैठे गुरु की शुभ दृष्टि पड़ रही है और लग्न या लग्नेश भी शुभ ग्रह गुरु के नियंत्रण में है तब और कही न कही कुंडली मे शनि और राहु शुभ स्थिति में है तब यहाँ जातक शराब छोड़ देगा, उपाय करने या उपाय करने से ऐसे व्यक्ति के लिए।बाकी जन्मकुंडली दूसरे भाव स्वामी और जन्मकुंडली लग्न स्वामी नवमांश कुंडली मे गुरु बुध शुभ शुक्र से सम्बन्ध बनाकर या प्रभाव में है तब भी शराब ऐसा जातक छोड़ देगा उपाय करने से ऐसे जातक के लिए।बाकी ज्यादा से ज्यादा दूसरे भाव व लग्न पर शुभ ग्रहों की दृष्टि होगी तब भी शराब छूटेगी लेकिन उपाय से।अब कुछ उदाहरणो से समझते है अगर कोई व्यक्ति बहुत शराब पीता है तो क्या शराब छूट पाएगी या नही और छूटेगी तो कैसे?? उदाहरण_ अनुसारमेषलग्न1:-
मेष लग्न में दूसरे भाव स्वामी शुक्र से शनि राहु या राहु का सम्बन्ध है और शनि दूसरे भाव मे बैठा या दूसरे भाव को देख रहा है साथ ही लग्नेश मंगल भी राहु केतु की दृष्टि या प्रभाव में कुंडली मे है चन्द्र भी कमजोर है तब शराब बहुत पीएंगे ऐसे जातक, ज्यादातर दिन रात का समय शराब में निकलता है।ऐसी स्थिति में अब लग्नेश मंगल का सम्बन्ध गुरु से है और दूसरे भाव पर गुरु की दृष्टि है या दूसरे भाव स्वामी शुक्र का सम्बन्ध गुरु से हैं तब शराब,शराब छुड़ाने के उपाय करने से शराब छूट जाएगी धीरे धीरे अगर गुरु इस तरह सहयोग नही कर रहा है तब शराब नही छूटेगी, पर उपाय किये जा सकते है उपाय से शराब पीने में कमी आएगी।। उदाहरणअनुसार मिथुनलग्न2:-मिथुन लग्न में दूसरे भाव स्वामी चन्द्रमा व दूसरा भाव दोनो ही राहु केतु से और लगन लग्नेश बुध भी कही न कही मंगल या राहु केतु से सम्बन्ध में है तब शराब पीने की आदत ऐसे व्यक्ति खत्म न होकर शराब पीने की लत बढ़ती जाएगी, पर अगर दूसरे भाव और दूसरे भाव स्वामी चन्द्रमा पर गुरु की दृष्टि होगी तब शराब छूट जाएगी बाकी लग्न स्वामी बुध बहुत बलवान होगा तब शराब छूटने में ज्यादा सहयोग मिलेगा।। उदाहरणज्योतिष शास्त्र के अनुसारसिंहलग्न3:-सिंह लग्न में दूसरे भाव स्वामी बुध और दूसरा भाव चन्द्रमा सहित शनि राहु केतु के साथ सम्बन्ध में है और लग्न या लग्नेश सूर्य भी कही न कही राहु केतु या शनि से सम्बंध या शनि राहु केतु की दृष्टि में है तब शराब पीने की बहुत ज्यादा लत जातक को लगी रहेगी, शराब पीने की वजह से जीवन दुखद बनता जाएगा।ऐसी स्थिति में अब दूसरे भाव, दूसरे भाव स्वामी बुध का सम्बंध गुरु से भी है या गुरु की दृष्टि दूसरे भाव और दूसरे भाव स्वामी बुध से है ,साथ ही लग्न पर भी शुभ ग्रह गुरु या शुक्र की दृष्टि है तब शराब ऐसा जातक छोड़ देगा छोटे मोटे उपाय कर लेने से। अगर शराब पीने के या बहुत ज्यादा शराब पीने के योग कुंडली मे योग बने हुए है जिस कारण आपके घर परिवार में कोई व्यक्ति बहुत पीता है लेकिन दूसरे भाव/दूसरे भाव स्वामी और लग्न पर गुरु या अन्य शुभ ग्रहों की दृष्टि नही है तब कभी शराब नही छूट पाएगी बाकी शराब छूटने या छुड़ाने के योग है तब निश्चित ही शराब छूटेगी और सही रास्ते पर जीवन आगे बढ़ेगा।
कुंडली विश्लेषण और ज्योतिष सम्बंधित समस्या के निवारण, अभिमन्त्रिक रत्न, हर एक तरह की असली माला, नव ग्रह शांति और सभी दोषों की शांति की पूजा आदि के लिए कॉल या व्हाट्सअप से संपर्क करें:-
📲9910057645