Select Page

गुरु यानी बृहस्पति का मकर गोचर 2020

20 नवम्बर 2020 को गुरु वापिस मकर राशि में गोचर करेंगे।मेष के जातकों के लिए गुरु का मकर गोचर बेहद लाभदायक और अनुकूल नजर आता है। इस दौरान आप मकान, वाहन आदि किसी तरह की संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से भी गुरु का मकर गोचर मेष राशि के लिए लाभकारी और बेहतर रहने वाला है।उपाय- शिव रुद्राभिषेक करवाएं। केसर का तिलक लगाएं।वृषभ जातकों के लिए गुरु का राशि परिवर्तन मकर राशि में औसत रहने वाला है। इस दौरान आपको वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में सुख और खुशी मिलेगी इसी के साथ इस दौरान यात्रा के भी योग दिखाई देते हैं। उपाय – गुरुवार के दिन विद्यार्थियों को पुस्तक या मिठाई बांटें, पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाए। मिथुन राशि के लिए अनुकूल दिखाई देता है, इस दौरान आप कोई वाहन खरीद सकते हैं।इस दौरान आप अधिक से अधिक धार्मिक कार्यों से जुड़ने का प्रयास करेंगे। उपाय – शिव सहस्त्र नाम का पाठ करें।कर्क राशि के लिए इस दौरान आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आप खुद को अच्छीद आर्थिक स्थिति में पाएंगे और पुराने कर्ज भी चुका पाएंगे। आपको यात्राओं से आर्थिक या सामाजिक लाभ मिलने की संभावना है। गुरुवार का उपवास करें और जरूरतमंदों को दान करें। मकर में गुरु 2020 के दौरान सिंह जातकों के ज्ञान में बढ़ोतरी होगी और वे अधिक बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे। यह दौर वैवाहिक जातकों के लिए भी अनुकूल नजर आता है, इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। – नौकरी और पेशेवर जातकों को इस दौरान कार्य स्थल पर अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस दौरान नौकरी में किसी भी तरह के बदलाव करने से बचना है।जरूरतमंद को गेहूं व हल्दी का दान करें और गरीबों को भोजन करवाएं।कन्या जातकों के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आपको अपने प्रियजनों से भरपूर समर्थन मिलेगा।आर्थिक तौर पर स्थिति मजबूत रहेगी और आप मकान या वाहन जैसी चीजें खरीद सकते हैं। – स्वास्थ्य के मुद्दे पर आपको अधिक होशियार रहने की सलाह है, क्योंकि इस दौरान किन्ही दबी बीमारियों के पुनः उभरने का डर है।गुरुवार के दिन बेसन का हलवा बनाकर विष्णु भगवान को भोग लगाएं तुला राशि के लिए गुरु के मकर गोचर 2020 के दौरान आप अपने मन चाहे फैसले आसानी से ले पाएंगे और आपके पुराने समय से रूके फिर से शुरू होंगे। नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है और कार्य स्थल पर उच्च अधिकारियों का पूरा समर्थन मिलेगा गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल दान करें, जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें दान करें।गुरु का मकर गोचर 2020 वृश्चिक जातकों के लिए उत्तम रहेगा और उन्हें कई तरह से लाभान्वित भी कर सकता है। वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में भी स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी आपको अपने साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। बच्चों से भी लाभ होगा। परिवार में खुशी का माहौल होगा और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा।उपाय – बड़ों का सम्मान करें। गाय को रोजाना घास खिलाएंगुरु का मकर गोचर 2020 धनु राशि जातकों के लिए उत्तम व शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपको कई तरह के शुभ समाचार मिलने की संभावना है।वैवाहिक व पारिवारिक लोगों के जीवन में सुख बढ़ेगा, प्रेम विवाह करने वाले जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। गुरु के मंत्रों का जाप करना चाहिए।गुरु के मकर में रहने के दौरान विद्यार्थी वर्ग को अच्छे लाभ मिल सकते हैं।– इस दौरान मकर जातकों को विदेश यात्रा से भी लाभ मिलने की संभावना है।स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना करें और बिना तैयारी के बौद्धिक चर्चाओं में ना उतरें।उपाय – पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं। गुरु का मकर गोचर कुंभ राशि के लिए कई मायनों में शुभ व उत्तम रहने वाला इस दौरान आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।– गुरु का मकर गोचर आपके शत्रुओं भी समाप्त करने का कार्य करेगा। उपाय – गायत्री चालीसा का पाठ करें और माता – पिता के पैर छूकर भी घर से बाहर निकलें। गुरु गोचर 2020 मीन राशि के लिए आर्थिक तौर पर लाभदायक रहने वाला है। हालांकि इस दौरान आपको किसी भी तरह के लेन-देन में सावधानी बरतने की भी सलाह है।यात्रा के योग हैं, स्वास्थ्य के मोर्चे पर अधिक सावधान रहने की जरूरत है, खासकर रक्तचाप अर्थात ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्याओं के उभरकर सामने आने की संभावना है।ॐ बृं बृहस्पतये नम मंत्र का नित्य जाप करें।

Astro Shaliini Malhottra

Remedial path making life eeasy

9910057645

astroshalini1@gmail.com