श्वेत पुष्प चढ़ाने से सभी कामनाओं की प्राप्ति, पीले रंग के पुष्प चढ़ाने से समस्त ऐश्वर्य प्राप्त होता है, काले पुष्प चढ़ाने से शत्रुओं का पराभव, स्वर्णपुष्प चढ़ाने से राजस्य यज्ञ फल की प्राप्ति होती है। श्वेतैः पुष्पैः समभ्यर्च्य सर्वान् कमानवाय्नुयात्।ऐश्वर्य प्राप्नुयाल्लोके पीतैरेवं समचेयन् शत्रूणामभिचारेषु तथा कृष्णैः समय ।सुवर्ण पुष्पदानेन राजस्यफलं लभेत् । (विष्णु धर्मोत्तर पुराण ) भगवान् विष्णु को दूर्वा भी चढ़ा सकते हैंदूर्वाकुरंहरेर्यस्तु पूजाकाले प्रयच्छति। पूजाफलं शतगुणं सम्यगाद्धोति मानवः।। (वीर मित्रोदय)भगवान् विष्णु को दूर्वा चढ़ाने से सौ गुना पूजा का फल प्राप्त होता है। विष्णुजी को केतकी पुष्प, चम्पा पुष्प, कदम्ब पुष्प अशोक पुष्प, बन्धक पुष्प (दोपहरिया) और मालती-चमेली भी चढ़ा सकते हैं।भगवान् विष्णु को विल्वपत्र- शमीपत्र – भृंगराज तथा तांबूल (पान) चढ़ाने से तुरन्त प्रसन्न हो जाते हैं।
Astro Shaliini Malhottra
9910057645
Recent Comments