वर्ष 2021 में 19 नवंबर, कार्तिक पूर्णिमा के दिन आखिरी चंद्र ग्रहण lunar eclipse 2021 लग रहा है। ज्योतिष में इस चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है। किंतु चंद्र ग्रहण को मंत्रों की सिद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ समय माना गया है।
राशियों पर ग्रहण का कुछ ऐसा असर होगा
मेष : आर्थिक संपन्नता आएगी, रुके हुए पैसे मिल सकते हैं.
वृष : धन हानि के कारण परेशानी बढ़ेगी. शारीरिक कष्ट संभव.
मिथुन : ग्रहण काल में बाहर निकलने से बचें, दुर्घटना हो सकती है.
कर्क : फिजूल खर्ची से धन की हानि होगी, फिजूलखर्ची रोकनी होगी.
सिंह : किसी शुभ सूचना के साथ ही लाभ और उन्नति का योग है.
कन्या : पहले से चल रहा रोग और कष्ट बढ़ सकता है. संयमित रहें.
तुला : चिंता के साथ ही संतान से परेशानी होगी. डॉक्टर से संपर्क में रहें.
वृश्चिक : काफी दिनों से चल रही परेशानी-आर्थिक तंगी राहत देगी.
धनु : शादी के योग के साथ शादीशुदा जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है.
मकर : पहले से बीमार हैं तो रोग में इजाफा होने के साथ चिंता बढ़ेगी.
कुंभ : घर में मेहमानों के आने से खर्च अधिक होगा. बचत की उपाय है.
मीन : कई वर्षों से चल रही काम की दिक्कत दूर होगी. नई योजनाएं बनाएं
Recent Comments