सोया भाग्य जगाने के सात महाउपाय, जिसे करते ही देवगुरु बृहस्पति बनाते हैं धनवान
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌸यदि आपकी जन्मकुंडली में बृहस्पति कमजोर होकर अशुभ फल प्रदान कर रहे हों और आपको हर समय धन, मान-सम्मान आदि के हानि का भय बना रहता हो तो देवगुरु की कृपा पाने का सरल एवं प्रभावी उपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
नवग्रहों में से एक बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार देवगुरु बृहस्पति महर्षि अंगिरा के पुत्र हैं और इनका वर्ण पीत है. बृहस्पति देवता देखने में अत्यंत सुंदर हैं और इनका रथ सोने का बना हुआ है. वहीं ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति धनु और मीन के स्वामी माने जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति एक एक राशि पर एक वर्ष तक रहते हैं. हालांकि वक्री होने पर इसमें थोड़ा-बहुत अंतर आ जाता है. बृहस्पति की महादशा 16 साल की होती है. मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में बृहस्पति शुभ होते हैं, उसे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है, जबकि अशुभ होने पर तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए देवगुरु बृहस्पति की शुभता का सरल उपाय जानते हैं.
1️⃣ज्योतिष में पुखराज को बृहस्पति की शुभता दिलाने वाला रत्न माना गया है. ऐसे में बृहस्पति से जुड़े दोष को दूर करने और उसकी शुभता को पाने के लिए किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर उचित भार और दोषरहित पीला पुखराज धारण करें. पुखराज धारण करने से पहले ज्योतिषी से उसे धारण करने का शुभ समय, विधि आदि जरूर जान लें.
2️⃣ज्योतिष के अनुसार यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर होकर अशुभ फल दे रहा है तो आपको उसे बलवान बनाने और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए पुखराज युक्त गुरु यंत्र प्रतिष्ठित एंव अभिमंत्रित करवा कर विधि-विधान से सोने के लॉकेट में धारण करना चाहिए.
3️⃣यदि आप महंगा पुखराज खरीद पाने में असमर्थ हों तो आप उसकी जगह पर हल्दी की गांठ को किसी पीले कपड़े में सिलकर अपनी दायीं भुजा में धारण करें. हल्दी का यह उपाय आपको पुखराज के समान ही बृहस्पति के शुभ फल प्रदान करेगा.
4️⃣बृहस्पति की शुभता को पाने के लिए केसर एक अचूक उपाय है. मान्यता है कि प्रतिदिन केसर का तिलक लगाने से बृहस्पति ग्रह से जुड़े शुभ परिणाम मिलने लगते हैं. हालांकि केसर का तिलक सिर्फ मस्तक पर ही नहीं बल्कि नाभि में भी लगाना चाहिए. गुरु ग्रह की शुभता पाने के लिए लिए आप केसर की जगह पर हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं.
5️⃣गुरु ग्रह से जुड़े सभी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आपको रुद्राष्टध्यायी एवं शिवसहस्त्रनाम का पाठ तथा प्रतिदिन रुद्राभिषेक करना अत्यंत प्रभावी उपाय है.
6️⃣गुरु ग्रह की शुभता को पाने के लिए वैदिक या तांत्रिक गुरु मंत्र का जप तथा कवच एवं स्तोत्र का पाठ अथवा भगवान दत्तात्रेय के तांत्रिक मंत्र का अनुष्ठान करना उत्तम उपाय है.
7️⃣बृहस्पति ग्रह से जुड़े दोष को दूर करने और उसकी शुभता को पाने के लिए गुरुवार के दिन किसी सौभाग्यवती महिला को पीले कपड़ों का दान करें।
Recent Comments