मंगल ग्रह के उपाय :-
◆मंगल यंत्र,मंगल दोष निवारण यंत्र का पूजन करें।
◆ॐ भौम भौमाय नमः मंत्र का जाप करें।
◆मंगलवार के दिन मूंगा रत्न धारण करें ।
◆तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें ।
◆मंगलवार व्रत का पालन करें ।
◆गुड़,लाल फूल ,गेहूं ,लाल दाल का दान करने से मंगल की शुभता में वृद्धि होती हें ।
◆हनुमान जी का नित्य दर्शन करें।
◆मंगलवार को रेवड़िया पानी में विसर्जित करें।
◆हनुमान चालीसा का पाठ करें।
◆पति – पत्नी दोनों एक साथ रसोई में बेठकर भोजन करें।
◆स्नान के बाद सूखे वस्त्र को हाथ लगाने से पहले पूर्व दिशा में मुँह करके सूर्य को अर्घ्य देकर प्रणाम करें,सूर्य देव दिखाई दें या न दें ।
◆शयन कक्ष में पलंग पर काँच लगे हों तो उन्हें हटा दें , मंगल का कोप नहीं रहेगा अन्यथा उस काँच में पति – पत्नी का जो भी अंग दिखाई देगा वह रोगग्रस्त हो जायेगा।
◆मीठी रोटियों का दान करें।
◆तांबे के तार में डाले गये रुद्राक्ष की माला धारण करें।
◆मंगलवार को शिवलिंग पर जल धारण करें।
◆मंगलवार को सुन्दरकाण्ड एवं बाल काण्ड का पाठ करें ।
◆बन्दरों व कुत्तों को गुड़ व आटे से बनी मीठी रोटी खिलाएँ ।
◆जैसा संभव हो तदनुसार सूखे मेवे काली मिर्च गरम मसाला बेसन का सामान,चना, गुड, शहद, घी, दही किसी न किसी तरह खाये, खिलाये, बांटे, दान करे!
◆किसी भी तरह का दान लेने से परहेज करे !
◆मंगलवार को मांस मदिरा हिंसा परपीड़ा निंदा से बचे
◆अपने सगे भाइयो के प्रति मौका रहने पर भी अपशब्द न कहे, यदि आपस में न बने तो कायदे से दूरी बना ले, लड़ाई झगड़ा न करे !
◆नमक साबुत मिर्च चावल का दान या किसी जरुरत मंद को राशन दिया करे !
◆दादा दादी माता पिता के प्रति नरम और आदर वाला रवैया रखे
◆अधिक गर्व घमंड करने से बचे सबके साथ नरम और मधुर व्यवहार करे !
◆स्त्रियों से बहस न करे
◆कभी चटाई,आसन,मृगछाला, नारियल रेशे या पुआल के गद्दे पर सोया करे
◆घर में सरकंडे या तीलियों की चिक खिड़की दरवाजे पर लगाए !
◆केले या पीपल के पेड़ की जड़ में दूध चढ़ाया करे !
◆परनारी को साफ नजरो से देखे
◆परिवार के बुजुर्गो का श्राद किया करे दान पुण्य करते रहना चाहिए
◆दूध की बनी चीज बच्चो में बांटे
◆गणेश हनुमान जी की सदा पूजा करे
◆अपने चरित्र को हमेशा बेदाग रखे
◆चूड़ियां और कपडा कन्याओ को दान करे
◆अपने पिता बड़े भाई की बात सदा माने
◆कभी मीठी सुहाली पूरण पोली मीठे चिले या पुए बनाकर बांटे और खुद सहपरिवार खाये
◆मंगलवार को बूंदी या लडडू बांटे और खाये
◆अपनी भाभी से कठोर व्यहार न करे
◆कभी विकलांगो की सहायता करे
◆सूर्य को चीनी और दूध मिले जल से अधर्य दे
◆घरेलू बंटवारे में झगड़ा मनमुटाव न करे और अपना दिल बड़ा रखे
◆माता पिता से अलगाव न करे यदि व्यसाय के कारण दूर रहना पड़े तो उनके
साथ अच्छे संबंध रखे
◆नीम बबूल की दातुन या इनसे युक्त टूथपेस्ट से दन्त साफ करने चाहिए
◆त्रिफला चूर्ण में बराबर मात्रा में खांड मिलाकर सोते समय दूध या पानी के साथ
फांक ले।
Recent Comments