सोने के इस तरीके से बढ़ती है पति पत्नी में दूरियां
===^^^^^^^^=========^^^^^====^
पति पत्नी का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है। इस रिश्ते की डोर प्रेम और विश्वास पर टिका होता है। लेकिन कई बार सोना का तरीका भी पति पत्नी के बीच विश्वास और प्रेम को कम कर देता है।
मतभेद इतना बढ़ जाता है कि संबंध खराब होने लगता है और इसका कारण समझ भी नहीं आता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार जब दंपत्ति बेड पर दो अलग-अलग गद्दे का प्रयोग करते हैं तो उनके बीच मतभेद बढ़ने की संभावना अधिक रहती है।
पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती और प्रेम बनाए रखने के लिए कभी भी बेड को बीम के नीचे नहीं लगाना चाहिए। बीम अलगाव का प्रतीक होता है जो रिश्तों में दूरियां बढ़ाता है।
जो व्यक्ति बीम के नीचे से बेड नहीं हटा सकते उन्हें बीम नीचे बांसुरी या विंड चाईम लटका देना चाहिए। इससे वास्तु दोष दूर हो जाता है।
astroshaliini.blogspot.com
वास्तुविज्ञान में बताया गया है कि नवविवाहित दंपत्ति को संतान प्राप्ति तक वायव्य यानी उत्तर पश्चिम या उत्तर दिशा के मध्य के शयन कक्ष में सोना चाहिए। इससे प्रेम बढ़ता है और जल्दी संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है।
पति-पत्नी के कमरे में ड्रेसिंग टेबल नहीं होना चाहिए। अगर ड्रेसिंग टेबल रखना ही पड़े तो इस प्रकार रखें कि सोते उठते इस पर नजर नहीं जाए।य इस को ढक कर सोया करें ।
दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बनाए रखने के लिए तकिए का कवर और बिछा ने की चादर 3-4 दिनों पर बदलते रहना चाहिए।
Recent Comments