Select Page

मानसिक अशांति की समस्या
=^=^=^^^==^^=^^^
चंद्रमा को मन का कारक कहा गया है। अतः चन्द्र के पीड़ित होने पर या चन्द्र के पाप प्रभाव में होने पर व् 6,8,12 के स्वामी होने पर मानसिक विकार बनते हैं । जिस से व्यक्ति निराशा एवं दुःख दाई जीवन व्यतीत करता है। कई बार उन्माद की अवस्था में में पहुँच जाता है।
👉👉 मानसिक तनाव हो, जाए तो कमरे में शुद्ध घी का
दीपक जला कर रखें।

*👉👉 शयन कक्ष में झाड़ू इत्यादि सफाई की
सामग्री न रखें। इससे व्यर्थ की चिंता
रहेगी।
www.astroshaliini.com

  • 👉👉यदि मानसिक तनाव अधिक हो जाएं तो, तकिए के नीचे लाल चंदन रखकर सोएं लाभ प्राप्त होगा।

👉👉 यदि अत्याधिक मानसिक तनाव से ग्रस्त हो, तो चांदी के गिलास में पानी पीये। जिससे तनाव इत्यादि नियंत्रण में रहेगा।

👉💮मानसिक अशांति की समस्या किसी पूर्व पाप का परिणाम होता है।

💮👉 इसे दूर करने के लिए यह उपाय बहुत लाभकारी है।

👉👉💮प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और उनका स्मरण करें।
www.facebook.com/astroshaliini
👉👉💮हनुमान चालीसाका अवश्य पाठ करें।

👉👉💮शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से उपाय शुरू करें।

👉👉घर की दिवारो और छत पर मकडिके जाले दिखे तो तुरंत सफाई करदे। अन्यथा * मानसिक तनाव, रोग, ऋण इत्यादि की वृद्धि होगी।

👉👉💮सोते वक्त एक छोटा सा चाकू सिरहाने के नीचे रखें।
👉👉मानसिक तनाव दूर करने हेतु निवास स्थान या व्यवसायीक स्थान का वातावरण सुगंधित रहे इस लिये हल्की सुगंघ वाली धूप-अगरबत्ती, या हलके सुगंघ के एर फ्रेसनर इत्यादिका नियमित प्रयोग करे।

👉👉💮जिस कमरे में सोते हों, कपूर का लैंप जलाएं।

समस्या का सामधान हो जाता है तथामानसिक अशांति दूर होती है।
A s t r o S h a l i i n i
9910057645