🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁
हम किस दिन जन्म लिया है इसका बहुत ही महत्व है अगर किसी व्यक्ति का संक्रान्ति में जन्म हो : —
🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱🌴🌱
(Birth during Sankranti)
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
संक्रान्ति के समय भी संतान का जन्म अशुभ माना जाता है। इस समय जिस बालक का जन्म होता है उनके लिए शुभ स्थिति नहीं रहती है। संक्रान्ति के भी कई प्रकार होते हैं जैसे रविवार के संक्रान्ति को होरा कहते हैं, सोमवार को ध्वांक्षी, मंगलवार को महोदरी, बुधवार को मन्दा, गुरूवार को मन्दाकिनी, शुक्रवार को मिश्रा व शनिवार की संक्रान्ति राक्षसी कहलाती है। अलग अलग संक्रान्ति में जन्म का प्रभाव भी अलग होता है।
जिस व्यक्ति का जन्म संक्रान्ति तिथि को हुआ है उन्हें ब्राह्मणों को गाय और स्वर्ण का दान देना चाहिए इससे अशुभ प्रभाव में कमी आती है। रूद्राभिषेक एवं छाया पात्र दान से भी संक्रान्ति काल में जन्म का अशुभ प्रभाव कम होता है।
ASTRO SHALIINI
www.astroshaliini.com
Recent Comments