मंगलवार के उपाय: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं ११ पीपल के पत्ते, मंगलवार को करें ये उपाय
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मंगलवार के दिन उनकी पूजा करते समय हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुभ माना गया है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन यदि पीपल के पत्तों का विशेष उपाय अपनाया जाए तो व्यक्ति के जिंदगी में आ रहे सभी दुख दूर हो सकते हैं. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन अपनाए जाने वाले पीपल के पत्ते का उपाय.
पीपल के पत्ते का उपाय
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐
१. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल के ११ पत्ते तोड़ लें. इसके बाद इन पत्तों को पानी से अच्छी तरह धो लें और फिर गंगाजल छिड़कर शुद्ध करें. ध्यान रखें कि कोई भी पत्ता खंडित यानि कटा हुआ नहीं होना चाहिए. इसके बाद इन पत्तो पर कुमकुम या चंदन से श्रीराम से लिखें और एक माला बनाएं. फिर शाम के समय यह माला हनुमान जी को अर्पित कर दें. ऐसा करने से जीवन में आ रहे आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलता है.
२. इसके अलावा पीपल का एक पत्ता लें और उसे साफ करके गंगाजल छिड़कें. इसके बाद पीपल के पत्ते पर हल्दी लगाएं और मंगलवार के दिन घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष रख दें. फिर अगले मंगलवार तक यानि ७ दिनों तक मां लक्ष्मी के चरणों में ही इस पत्ते को रखा रहने दें. ७ दिन बाद मंगलवार के दिन इस पत्ते को उठाकर घर की तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती.
३. यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन ११ पीपल के पत्ते लाएं और उन पर चंदन से श्री राम लिखें. फिर इन पत्तों को हनुमान जी के मंदिर के चढ़ा दें. इसके बाद जब आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो हनुमान चालीसा का पाठ करें और पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह आपको सफलता दिला सकता है.
#रामरामजी
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Recent Comments