Select Page

किसी भी रोग से मुक्ति #रोगकारक ग्रह की दशा अर्न्तदशा की समाप्ति के पश्चात ही प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त यदि कुंडली में लग्नेश की दशा अर्न्तदशा प्रारम्भ हो जाए, योगकारक ग्रह की दशा अर्न्तदशा-प्रत्यर्न्तदशा प्रारम्भ हो जाए, तो रोग से छुटकारा प्राप्त होने की स्थिति बनती हैं।
राहु व्यक्ति के अन्दर नकारात्मक ऊर्जा भर देता है.

AstroShaliniMalhotra

QUOTESDAILY06

upay

remedialpathmakinglifeeeasy

बीमारी

  • व्यक्ति की सोच, खान-पान आदि दूषित हो जाते हैं.
    www.astroshalini.com
  • ऐसे लोग फास्ट फूड, शीतल पेय और नशे के आदी हो जाते हैं.
  • इनकी जीवनचर्या बिल्कुल अनिश्चित होती है.

राहु किस तरह की बीमारियां देता है?

  • त्वचा और मुंह के गंभीर रोग होने की सम्भावना.
  • मूत्र रोग और कल्पना की बीमारियां.
  • ऐसे लोगों को बड़ी बीमारियों के होने का वहम होता रहता है.
  • कोई भी ऐसी बीमारी जो पकड़ में न आ रही हो.
    www.astroshalini.com
    उपाय-
  • पीले रंग का रुमाल साथ में रखें.
  • भोजन में दूध और दूध से बनी हुई चीजें जरूर ग्रहण करें.
  • नित्य प्रातः और सायं 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें.
  • कुष्ठ रोगी को मूली का दान दें।कुष्ठ रोगियों को दो रंग वाली वस्तुओं का दान करें।
  • अमावस्या को पीपल पर रात में 12 बजे दीपक जलाएं

ASTROSHALIINI.WORDPRESS.COM astroshaliini.blogspot.com
9910057645 ☎️