Select Page

🌹इन ज्योतिष उपायों को करने से समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान और रुतवा, एकबार शुरू करके तो देखें🌹
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
⭕धर्म शास्त्रों के अनुसार मान-सम्मान और यश-कीर्ति की वृद्धि के लिए पश्चिम दिशा में पूजा, नहाने के पानी में हल्दी-नमक, तांबे के बर्तन में जल, दुर्गा सप्तशती का पाठ लाभकारी है.

  • पश्चिम दिशा में पूजा करना शुभ होता है.
  • नहाने के पानी में हल्दी-नमक डालें.
  • दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति अपने लिए मान-सम्मान, पद- प्रतिष्ठा चाहता है. वह चाहता है कि उसके सौभाग्य और सम्मान में निरंतर वृद्धि होती रहे. समाज में प्रत्येक व्यक्ति उससे प्रभावित हो. इसके लिए हमारे धर्म शास्त्रों में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें करके हम अपने जीवन में यश-कीर्ति और मान-सम्मान की वृद्धि कर सकते हैं. आइये विस्तार से जानते हैं इन उपायों के बारे में.

  1. जिन लोगों को अपने जीवन में मान सम्मान प्रतिष्ठा आदि में वृद्धि करनी है और लक्ष्मी प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो ऐसे जातक जब भी कोई पूजा उपाय टोटके आदि करते हैं तो उन्हें पश्चिम दिशा की ओर मुख करके बैठना शुभ होता है.
  2. यदि आपको भाग्य का सहारा नहीं मिलता है तो सौभाग्य में वृद्धि करने के लिए नहाने के पानी में हल्दी और नमक डालकर रोज स्नान करें.
  3. यदि आप समाज में उचित मान सम्मान प्राप्ति के लिए इच्छा रखते हैं तो सोते समय सिरहाने पर तांबे के एक बर्तन में जल और उसमें थोड़ा शहद के साथ सोने या चांदी का कोई आभूषण रख दें. फिर सुबह उठकर प्रभु का स्मरण करने के बाद सबसे पहले उसे जल को पी लेने से बहुत जल्दी आपकी यश कीर्ति बढ़ने लगेगी.
  4. रात को सोते समय अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में थोड़ा साफ पानी रख ले. सुबह उठकर वह अपने घर के बाहर डाल देने से रोग, वाद-विवाद, मिथ्या, लांछन आदि से सदैव बचाव होता रहेगा.
  5. दुर्गा सप्तशती के द्वादश अध्याय के नियमित पाठ करने से व्यक्ति को समझ में उचित मान सम्मान और लाभ की प्राप्ति होगी.
  6. जीवन में उचित मान सम्मान प्राप्ति के लिए कबूतरों एवं पक्षियों को चावल तथा बाजार मिश्रित करके डालें. चावल एवं बाजार शुक्रवार को खरीदें एवं शनिवार से डालना शुरू करें.
  7. अपने बच्चों के दूध का प्रथम दांत संभाल कर रखें एवं इसे चांदी के यंत्र में रखकर गले या दाहिनी भुजा में धारण करने से व्यक्ति को समाज में सर्वश्रेष्ठ मान सम्मान की प्राप्ति होती है.
  8. ज्येष्ठा नक्षत्र में जामुन के वृक्ष की जड़ लाकर अपने पास संभाल कर रखने से व्यक्ति को समाज से लेकर शासन प्रशासन तक हर जगह उचित मान सम्मान प्राप्त होता है.
  9. हाथ पर अथवा गले में काला धागा पहनने से व्यक्ति को समाज में अत्यंत सरलता से मान सम्मान की प्राप्ति होती है तथा उसे हर क्षेत्र में विजय प्राप्ति होती है. *🚩#हरिऊँ🚩* 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐