Select Page

आर्थिक स्थिरता कैसे प्राप्त करें

प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उस पर लक्ष्मी की विशेष कृपा हो और उसके पास खूब पैसा आए। इसके साथ-साथ वह यह भी चाहता है कि उसके पास जो पैसा आए वह उसके पास बना भी रहे अर्थात किसी अनावश्यक कार्य में उसका पैसा खर्च नहीं हो। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहे हैं जिनके करने से आप माता लक्ष्मी की स्थाई कृपा प्राप्त कर सकते हैं। माता लक्ष्मी की कृपा से आपको आर्थिक स्थिरता प्राप्त होगी वैसे तो यह उपाय सभी के लिए लाभदायक हैं परंतु विशेषकर उनके लिए अधिक लाभदायक हैं जिन्हें यह अनुभव होता है कि उनके खर्चे अधिक हैं अथवा उनके पास धन अधिक रुकता नहीं है। आप निम्न उपायों में से किसी भी उपाय को कर लाभान्वित हो सकते हैं।

1👉 यदि आप सदैव के लिए आर्थिक स्थिरता चाहते हैं तो अपने जीवन में एक नियम बना लें आप नौकरी पेशा हो अथवा कोई व्यवसाय करते हो आपकी जब भी आय हो तो उस आय को सर्वप्रथम माता लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श अवश्य कराएं। स्पर्श के बाद जहां भी आप धन रखना चाहते हो वहां रख सकते हैं। यह उपाय आपको बहुत छोटा लगेगा परंतु लाभदायक बहुत है।

2👉 आप अपनी आय में से कुछ हिस्सा प्रभु के नाम पर अवश्य खर्च करें यह राशि 1 रु से लेकर आपकी सामर्थ के अनुसार अधिक भी हो सकता है जितना अधिक होगा उन्नति भी उतनी ही अधिक समझें।

3👉 आप जब भी बैंक में धन जमा कराने जाएं तो कोशिश करें कि दोपहर में 11:30 से 12:45 के मध्य ही कराएं यह आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक होगा और आपको बार-बार धन जमा कराने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

4👉 बैंक संबंधित कोई भी कार्य करते समय आप मानसिक रूप से महालक्ष्मी का स्मरण अवश्य करते रहे अथवा महालक्ष्मी का कोई मंत्र जाप करते रहें।

5👉 आप जब बैंक में धन जमा कराने जाएं तो भी आप धन को मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श कराकर ही जमा कराएं।

6👉 कभी भी आप अपना धन किसी को भी घर अथवा व्यवसाय स्थल के द्वार पर ना दें।

7👉 जो नौकरी पेशा लोग हमेशा ही किसी ना किसी अनावश्यक खर्चों से परेशान रहते हैं यह उपाय उनके लिए है। आप जब भी अपना वेतन लेने जाएं अथवा जिस दिन आपको वेतन दिया जाता है उस दिन आप अपनी जेब में लाल रुमाल अथवा लाल गुलाब का फूल रखकर जाएं। लाल फूल अगर जेब में रखना है तो प्रातः स्नान कर मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करें और नौकरी पर जाते समय जेब में डाल ले लौटकर जब आप आए तो सारा वेतन मां के चरणों में रखकर कुछ समय बाद पुनः उठा ले और अपने काम में लगाएं। ऐसा करने से आप पर जो अनावश्यक खर्चे आते हैं उनमें कमी आएगी।

8👉 महीने में कम से कम एक बार किसी कन्या को कोई उपहार अथवा कोई भोज्य सामग्री अवश्य दें कन्या की आयु 9 वर्ष से कम होनी चाहिए।

9👉 बैंक में यदि संभव हो तो धन गुरुवार के दिन जमा कराएं इससे अति शीघ्र दोबारा धन जमा कराने के अवसर प्राप्त होते हैं।

10👉 नौकरी पेशाओ को जब भी वेतन मिले या व्यवसायियों की जब भी आय हो तो यथासंभव उसे उसी दिन खर्च ना होने दें। पूरी रात्रि मां लक्ष्मी के चरणों में रखे रहने दें अगले दिन से उसका उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से फिजूलखर्च में नियंत्रण आएगा।

11👉 कभी भी राहु काल में धन का लेन-देन ना करें।

12👉 यदि आप व्यवसाय करते हैं और आपको धन का लेनदेन करते रहना होता है अथवा अपने कर्मचारी वर्ग को कोई भुगतान करना है तो प्रयास करें कि धन का लेनदेन संध्याकाल में ना करें। यदि आप यह नियम बना लेंगे तो फिर सारी परिस्थिति आपके इस नियम के अनुकूल ही होने लगेगी। ऐसा माना जाता है कि संध्या के समय दिया गया धन अधिकाधिक व्यर्थ के खर्चों लेकर आता है। इसलिए जो इस बारे में जानते हैं वे कभी संध्याकाल में धन का लेन-देन नहीं करते।

13👉 आप जब भी धन लेकर आए तो कभी भी हाथ पैर धोकर घर में प्रवेश ना करें।

14👉 यदि आप किसी को धन देकर आए हैं तो फिर अवश्य अपना हाथ पैर धोकर ही घर में प्रवेश करें।

15👉 यदि आप कहीं से आ रहे हैं और आपको कोई बहुत अच्छी सुगंध अनुभव हो तो आप उस सुगंधित सामग्री को अवश्य अपने निवास में लेकर आएं। यह संकेत आपके लिए माता लक्ष्मी के आपके निवास में प्रवेश होने का है।

16👉 आपको कभी किसी निर्जन स्थान पर बिल्ली दिखाई दे तो जिस स्थान पर बिल्ली बैठी है उस स्थान की थोड़ी सी धूल अवश्य लाएं। उस धूल को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें।

17👉 यदि आप अनुभव करते हैं कि किसी विशेष व्यक्ति की नजर आपके धन के लिए अशुभ है और उसके कारण ही आपके निवास में धन रुकता नहीं है तो आप यह उपाय अवश्य करें। माह के प्रथम बुधवार को किसी ऐसे स्थान पर जाएं जहां पर बकरी रहती है। जिस स्थान पर बकरी बैठी हो उस स्थान की थोड़ी सी धूल लाकर हरे रंग के वस्त्र में बांधकर घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें।

18👉 यदि आप का खर्च अधिक होता है तो आप प्रथम बुधवार को बकरी के बैठने के स्थान की मिट्टी का प्रयोग तो ऊपर बताये अनुसार ही करें। साथ ही बकरी की थोड़ी सी मल (मींगनी) ला कर अपने निवास में ही किसी कच्चे स्थान में दबा दें।

19👉 यदि आपकी पत्नी यह उपाय करें तो बहुत ही अधिक शुभ होगा आप जिस स्थान पर अपना धन अथवा स्वर्ण सामग्री रखते हैं। उसी स्थान पर सांध्य काल में 3 अगरबत्ती अवश्य अर्पित करें।