Select Page

उंगलियां देखकर जानिए अपनी और दूसरों की कुछ खास बातें

हथेली देखकर किसी भी मनुष्य के जीवन का पूरा हाल जाना जा सकता है। इतना ही नहीं उंगलियों की बनावट, उसका आकार और झुकाव देखकर ऐसी-ऐसी बातें जानी जा सकती है कि जिसकी आप कल्पना भी नही सकते। आइये देखें आपकी उंगलियों की बनावट आपके बारे में क्या कहती है। उंलियों की बनावट से मनुष्य को जानने की तकनीक जानकर आप दूसरों के बारे में भी राज की बातें जा सकते हैं।

अपने हाथ को जितना फैला सकते हैं, फैलाएं देखें कि अंगुलियां किस अवस्था में हैं। यदि सभी अंगुलियां अलग-अलग हैं तो इसका अर्थ है कि हर पर्वत संतुलित अवस्था में है। इसका अर्थ है, ग्रहों की स्थिति कुल मिलाकर अनुकूल है जो आपके लिए शुभ फलदायक है। यदि अंगुली अन्य अंगुली की ओर झुकी हुई है तो वह अपना गुण उस अंगुली को दे देती है। यदि सभी अंगुलियां एक दूसरे की ओर झुकी हैं, तब ऐसा व्यक्ति लचीले स्वभाव का होता है। उदाहरण के लिए यदि सभी अंगुलियों का झुकाव मध्यमा की ओर है तो उनमें शनि पर्वत के गुण तथा विशेषताएं बढ़ जाती है। अन्य अंगुलियों का झुकाव और रुझान से जानिए यह खास बातें।

जिस व्यक्ति की तर्जनी अंगुली का झुकाव अंगूठे की ओर होता है उनमें अहंकार का भाव कम होता है। मध्यमा की ओर इस उंगली का झुकाव होने पर व्यक्ति खुले मिजाज का होता है। किसी बात को लेकर इनमें गंभीरता की कमी रहती है। यह मस्त मिजाज के होते हैं और दोस्तों के बीच रहना पसंद करते हैं। इसलिए इनकी मित्रता का दायरा बड़ा होता है।

मध्यमा उंगली का झुकाव तर्जनी की ओर होने पर व्यक्ति गंभीर स्वभाव का होता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी काम बहुत ही सोच विचार कर करते हैं। ऐसे व्यक्ति में अहंकार की भावना कम रहती है क्योंकि मध्यमा के झुकाव से व्यक्ति को बौद्घिक योग्यता एवं अच्छी सोच मिलती है।

जिस व्यक्ति की अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर का झुकाव मध्यमा उंगली की ओर होता है वह खुले विचारों वाले व्यक्ति होते हैं। इनका मन साफ होता है और कोई भी बात अपने मन में छुपाकर नहीं रख पाते हैं। अनामिका का झुकाव छोटी उंगली की ओर होने पर व्यक्ति भरोसेमंद होता है क्योंकि इनमें स्वार्थ की भावना कम रहती है।

जिस व्यक्ति की हथेली में छोटी उंगली का झुकाव अनामिका उंगली की ओर होता है उनमें स्वार्थ की भावना खूब होती है। ऐसा व्यक्ति हमेशा अपने फायदे के लिए सोचता है। यह दोस्तों और समाज में अपनी प्रशांसा एवं यश पाने के लिए लालायित रहते हैं। लेकिन छोटी उंगली का झुकाव हथेली के बाहर की ओर हो तब व्यक्ति काफी लापरवाह होता है। ऐसे व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में भी पीछे रहते हैं।