Select Page

घङी के वास्तु नियम: कहीं घड़ी तो नहीं बन रही है आपके दुर्भाग्य का कारण, दूर करने के लिए आज ही करें ये महाउपाय
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌸हर आदमी के जीवन में अच्छा-बुरा समय आता-जाता रहता है, लेकिन जब कभी बुरा समय आने के बाद जाने का नाम न ले तो आपको अपने घर की घड़ी के वास्तु नियम पर जरूर एक बार नजर दौड़ानी चाहिए. घड़ी के वास्तु नियम के बारे में विस्तार से जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

🌺घड़ी का वास्तु नियम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
जीवन में समय की बहुत अहमियत होती है. यदि आपका समय ठीक चल रहा है तो सब ठीक है और यदि आपका समय नहीं ठीक चल रहा है तो आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं. क्या आपको पता है कि आपके अच्छे-बुरे समय का संबंध आपकी समय बताने वाली घड़ी से भी होता है. जी हां, यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में अनचाही परेशानियां या बाधाएं न आएं तो आपको अपने घर में हमेशा वास्तु के अनुसार ही घड़ी लगानी चाहिए. आइए जानते हैं घड़ी का वास्तु नियम.

🌻इस दिशा में भूलकर न लगाएं घड़ी
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
वास्तु के अनुसार घर में घड़ी लगाते समय वास्तु नियमों का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार कुछेक दिशाओं में घड़ी लगाने पर जीवन में तमाम तरह की कठिनाईयां आती हैं. जैसे-

1️⃣दक्षिण दिशा की दीवार पर या मेज आदि पर घड़ी होने पर घर के मुखिया की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

2️⃣इसी प्रकार दरवाजे के ठीक ऊपर कभी घड़ी नहीं लगानी चाहिए. वास्तु के अनुसार दरवाजे के ऊपर लगी घड़ी घर में तनाव बढ़ाती है.

3️⃣घर के भीतर बंद घड़ी से होने वाला बड़ा दोष अक्सर दुर्भाग्य का बड़ा कारण बनता है, इसलिए भूलकर भी घर में बंद घड़ी नहीं रखना चाहिए.

4️⃣सिर्फ बंद घड़ी ही नहीं बल्कि गलत समय बताने वाली घड़ी भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है. ऐसे में या तो घड़ी को सही करवाकर उसका टाइम सही करवा दें या फिर उसे घर से बाहर निकाल दें.

5️⃣वास्तु के अनुसार घर में बहुत गहरे रंग जैसे काले, नीले आदि की घड़ी को लगाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे रंग नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं.

🌻कहां और कैसी लगाएं घड़ी
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
1️⃣वास्तु के अनुसार घर में घड़ी हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार पूर्व और उत्तर दिशा में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह होता है.

2️⃣इसी प्रकार घर में घड़ी को लगाते समय उसके आकार पर भी ध्यान देना चाहिए. वास्तु के अनुसार घर की दीवार पर लगाई जाने वाली घड़ी का आकार हमेशा गोलाकार या फिर चौकोर होना चाहिए.

3️⃣इसी प्रकार पेंडुलम वाली घड़ी को भी अत्यंत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार ऐसी घड़ी घर में प्रेम, प्रगति और सामंजस्य लाती है.

4️⃣वहीं नुकीले आकार वाली घड़ी को घर में लगाने से बचना चाहिए.
📱9910057645 9971553732
राधे राधे जी