क्या आप जानते हो आसमान में जो रंग बिरंगे कलर दिखाई देते हैं वह सब किस किस नक्षत्र के हैं ?
और हम जो अपने शरीर पर जिस कलर के कपड़े पहनते हैं उन नक्षत्रों का प्रभाव हमारे शरीर पर किस प्रकार से होता है
1, अश्विनी नक्षत्र जो केतु का है इसका रंग लाल है
2, भरनी नक्षत्र जो शुक्र का है इसका रंग भी लाल है
3, रोहिणी नक्षत्र जो चंद्रमा का है इसका रंग सफेद है
4, मृगशिरा नक्षत्र जो मंगल का है इसका रंग सिल्वर ग्रे है
5, आद्रा नक्षत्र जो राहु का है इसका रंग हरा है
6, पुनर्वसु नक्षत्र जो गुरु का है इसका रंग ग्रह है
7, पुष्य नक्षत्र शनि का है
8, अश्लेषा नक्षत्र जो बुध का है इसका रंग लाल है
9, मघा नक्षत्र जो केतु का है उसका रंग करीम है
10, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र जो शुक्र का है उसका रंग हल्का बदामी है
11, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र जो सूर्या का है उसका रंग नीला है
12, हस्त नक्षत्र जो चंद्रमा का है उसका रंग गहरा हरा है
13, चित्रा नक्षत्र जो मंगल का है उसका रंग काला है
14, स्वाति नक्षत्र जो राहु का है उसका रंग काला है
15, विशाखा नक्षत्र जो गुरु का है उसका रंग सुनहरा है
16, अनुराधा नक्षत्र जो शनि का है उसका रंग लाल बदामी
17, जेष्ठा नक्षत्र जो खुद का है उसका रंग क्रीम है
18, मूल नक्षत्र जो केतु का है उसका रंग बदामी पीला है
19, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र जो शुक्र का है उसका रंग काला है
20, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र जो सूर्य का है उसका रंग का पर है
21, श्रवण नक्षत्र जो चंद्रमा का है उसका रंग हल्का नीला है
22, घनिष्ठा नक्षत्र जो मंगल का है उसका रंग हल्का ग्रह है
23, शतभिषा नक्षत्र जो राहु का है उसका रंग काला है
24, पूर्वाभाद्र नक्षत्र गुरु का है उसका रंग स्लेटी है
25, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र शनि का है उसका रंग सलेटी है
26, रेवती नक्षत्र जो बुध का है उसका रंग बैंगनी है
27, कृतिका नक्षत्र जो सूर्य का है उसका रंग सफेद है
आपने बहुत बार बड़े बुजर्गो से ये सुना होगा
वो बार बार ये कहते रहते थे पता नही इसपर किसकी छाया पड़ी हुई है
खासतौर पर उसको कहते थे जो इंसान कुछ गलत कर रहा होता था और समझाने पर भी किसी का कहा नही मानता था
वो छाया वास्तव में ग्रहों की छाया होती हैं
आपको ज्योतिषी मैं ये तो पता ही होगा हर ग्रह का प्रभाव किसी न किसी कलर से जुड़ा हुआ है
उसी तरह हर नक्षत्र भी किसी न किसी कलर का होता है
बहुत बार हम आसमान में अलग अलग कलर को देखते है
दरअसल वो सभी कलर ग्रहों और नक्षत्रों के होते है
इंसान पर जिस कलर की छाया पड़ती है, वो कलर जिस नक्षत्र का होगा,, और वो नक्षत्र जिस राशि मैं और जिस भाव में होगा
उस वक्त उस नक्षत्र का प्रभाव इंसान पर ज्यादा होता है
जैसे की हम हर रोज ज्यादातर जिस कलर के कपड़े पहनते है, हमारे शरीर पर उस कलर की छाया पड़ती है,
आपने देखा होगा जब रेड कलर के कपड़े पहन रखे हो तब शरीर पर रेड कलर की छाया बनती है, ब्लू ड्रेस हो तो ब्ल्यू छाया बन जाएगी
मेरे कहने का मतलब ये है इंसान ज्यादातर जिस कलर की छाया में ज्यादा रहता है वो कलर जिस नक्षत्र में होगा उस इंसान पर वो नक्षत्र एक्टिवेट हो जाता है,
बहुत लोगो की जन्म कुंडली में ग्रह भी शुभ भावो मैं होते है,, उसके बावजूद भी उनकी जिंदगी में मुसीबते होती है
उसकी सब से बड़ी प्रॉब्लम ये होती है की वो उन कलर की छाया में ज्यादा रहता है जो कलर उसके लिए अशुभ होते है
हर कलर हर किसी को सूट नहीं करता है,, जन्म कुंडली
के 6th,8th और 12th भाव में जो भी नक्षत्र है,, उन नक्षत्रों के जो भी कलर है उनसे बचना चाहिए है
क्योंकि शरीर पर जैसी छाया होगी जिस नक्षत्र की छाया होगी, वो नक्षत्र ही आप पर एक्टिवेट हो जाएगा
वो नक्षत्र जिस भाव में होगा, इंसान का फोकस उसी भाव से जुड़ा रहता है और उसी भाव के फल मिलते रहते है
बहुत लोग जब अपने लिए कपड़े खरीदते है, तब जो भी कलर उनको पसंद आता है वो उसी कलर की ड्रेस खरीद लेते है,
जबकि कलर को पसंद मन का मालिक चंद्रमा करवाता है,
क्योंकि जो चीज मन को भाए वो ही खरीदी जाती है, और मन ही चंद्रमा है
जिन लोगो की जन्म कुंडली में चन्द्रमा नीच का है या शत्रुता मैं है, तब चंद्रमा अशुभ कलर को पसंद करवाता हैं जिससे की इंसान पर हमेशा अशुभ छाया बनी रहे
जिन लोगो की जन्म कुंडली में चन्द्रमा शुभ हो तब चंद्रमा शुभ कलर को पसंद करवाता है, जिससे इंसान पर हमेशा शुभ छाया बनी रहे
इसलिए जब भी कपड़े वगेरह खरीदो, तब अपनी राशि के शुभ भावो मैं आने वाले नक्षत्रों के कलर के खरीदो
या उस दिन खरीदो जिस दिन चंद्रमा शुभ जगह गोचर कर रहा हो या चंद्रमा पार गुरु की दृष्टि हो, या चंद्रमा आपके लगन के मालिक के पास बराबर अंशो पर हो
क्योंकि लगन आपका शरीर है और शरीर पर पहने जाने वाले कपड़ो के कलर की छाया बहुत इंपोर्टेंट हो जाती है
अगर इंसान शुभ और अशुभ का फर्क भी समझ जाए तब भी जिंदगी आसान हो जाती है
बहुत लोगो ने अपनी जिंदगी में कई बार ये बात भी नोटिस की होगी की ये ड्रेस शुभ है और वो ड्रेस अशुभ हैl
Recent Comments