धनतेरस महत्व
दीपावली पर्व का पहला दिन
. धन्वंतरि जयंती- आयुवेद
के जनक भगवान
थन्वंतरि का अमृत कलश के साथ समुद्र मंथन से
प्राकट्य
यम दीपदान – अकाल मृत्यु के भय से बचने के
कुबैर पूजन
लक्ष्मी पूजन
बर्तन खरीदने की परम्परा
आभूषण, चॉदी सिक्का, सूखा धनिया खरीदना
सांयकालीन दीपदान
धनतेरस के दिन साबुत धनिया का उपाय बहुत
लाभकारी माना जाता है. थनिया को संपन्रता
औरसमृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
इस दिन साबुत थनिया खरीद कर लाएं और इसे
मांलक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को अर्पित कर दें
इसके बाद मन ही मन दोनों के सामने अपनी
मनोकामना बताएं. इसके बाद इस धनिया कौ
घर केसी स्थान पर मिट्टी दबा ें.
इसमें से थोड़ी ‘सी धनिया बचा
और इसे लाल
कपड़ें बांधकर, पैसे रखने वाली जगह पर रख
दें., ऐसाकरने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि का
वास होता है.सर्दियों में अक्सर लोर्गों को
डायजेशन की समस्या होजाती है. रोजाना
) धनिये का सेवन करें तो खाना पचाने
में आसानी होगी और पेट से जुड़े रोग दूर रहेंगे
Recent Comments