Select Page

मिथुन राशि – का, की, कू , घ, ड़, छ, के, को, हा

राशिफल 2021 के अनुसार यह साल छात्रों के लिए उन्नतिदायक रहेगा. छात्रों को शिक्षा के छेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल होने के योग है. इस साल छात्र मन को एकाग्र करके अपने लक्ष्य पर फोकस करें। साल 2021 नौकरी – व्यवसाय के क्षेत्र में मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। इस साल आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने की सम्भावना है. इस साल नौकरी के छेत्र में कड़ी मेहनत आपको सफलता के उच्च शिखर पर लेकर जा सकती है। आपका कोई अधूरा कार्य इस साल पूर्ण होने के योग है। इसलिए अपने प्रयास जारी रखें. व्यवसाय से जुड़े लोगो को इस साल आय वृद्धि के कई अवसर मिलेंगे। राशिफल 2021 के अनुसार प्रेम और वैवाहिक मामलों में यह साल मिथुन राशि के लोगो के लिए नई उम्मीद और ढेरो सारी खुशियां लेकर आने वाला सिद्ध होगा। जो लोग अपनी लाइफ में एक सच्चे प्यार की तलाश में है, उन्हें इस साल उनका सच्चा प्यार मिल सकता है। और साथ ही जिन लोगो के विवाह में देरी और परेशानियां आ रही थी उनके भी इस साल में खत्म होने के योग है।राशिफल 2021 के अनुसार पारिवारिक मामलों में यह साल आपके लिए बेहतरीन रहेगा. इस वर्ष आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ लेकर आएगा। घर में परिजनों के बीच बेहतर तालमेल और प्रेम भाव देखने को मिलेगा। इस वर्ष आपकी सफलता में परिजन भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही आप भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे। राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए फलदायी रहेगा। ये साल आर्थिक दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद रहेगा, आय के नए श्रोत बनेंगे। साथ ही अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और धन से संबंधित लेन-देन के मामलों में सूझ-बूझ से काम लें। परिवार में इस साल किसी विशेष शुभ उत्सव के दौरान खर्चे बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही इस वर्ष आर्थिक योजनाए लाभकारी साबित होगी।मिथुन राशि के स्वास्थ्य की बात करे तो यह साल आपके लिए स्वास्थ के मामले में अच्छा रहेगा। साल की शुरुआत में सेहत के लिहाज से आप अपने आप को ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे। साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से भी फिट रहेंगे। अपने खान पान और रहन सहन पर विशेष ध्यान दें।

महाउपाय :-गुरुवार का व्रत रखें और दिन में एक बार पीले रंग का मीठा भोजन करके व्रत खोलें।उत्तम गुणवत्ता वाला पन्ना रत्न धारण करें।बुध के बीज मंत्र “ ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का जाप प्रतिदिन 108 की संख्या में करें।भोजन में हरी मिर्च का सेवन करें।

Astro Shaliini Malhottra9910057645