Select Page

आसन और पूजा ===^===^==^==आसान पर बैठकर पूजा करना तो सभी ज्योतिषी सलाह देते होगे । आसान पर बैठकर पूजा करने का अपना ही महत्व है आये आज इसके बारे मे जानते है । ये हर धर्म मे प्रयोग किया जाता है ।अक्सर लोग आसन या इस तरह की कोई चीज बिछाकर उस पर बैठकर ही पूजा-पाठ करते हैं. यह केवल आराम का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे ठोस वैज्ञानिक कारण है।आसन पर बैठकर पूजा करने से पूरा फल तो मिलता ही है, साथ ही सीधे जमीन पर बैठकर पूजा करने से होने वाले दुष्प्रभावों से भी बचा जा सकता है. पवित्रता के साथ-साथ इसमें वैज्ञानिक कारण भी जुड़ा हुआ है ।www.astroshaliini.comदरअसल, ब्रह्मांड में अनंत ऊर्जा और शक्त‍ियां मौजूद होती हैं. हमारी पृथ्वी ब्रह्मांड का ही अंग है. पृथ्वी में भी विद्युत और चुंबकीय तरंगे प्रवाहित होती रहती हैं. जब कोई पूजा-पाठ करता है या बोलकर प्रार्थना-भजन करता है, तो इससे ऊर्जा पैदा होती है. आसन बिछाए बिना पूजा करने से शरीर का संपर्क सीधे धरती से हो जाता है और पैदा हुई सकारात्मक ऊर्जा सीधे पृथ्वी में समाहित हो जाती है।astroshaliini.wordpress.comइसके विपरीत, आसन शरीर व धरती के बीच का सीधा संपर्क तोड़ देता है और पूजा से पैदा हुई सकारात्मक ऊर्जा पृथ्वी में जाने से बच जाती है. इससे पूजा का पूरा फल मिलता है।