Select Page

कार्तिक पूर्णिमा

===========

ऐसी मान्यता है कि इस दिन कृतिका में शिव शंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है। इस दिन चन्द्र जब आकाश में उदित हो रहा हो उस समय शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूया और क्षमा इन छ: कृतिकाओं का पूजन करने से शिव जी की प्रसन्नता प्राप्त होती है।

🌷🎈🎉🎈🎉🎈🎉🎈🎉🎈🎉🎈🎉🎈🎉🎈

जानते हैं इसकी पूजन-विधि

===================

 

अगर संभव हो तो इस दिन हर जातक को गंगा स्नान करना चाहिए।स्नान के बाद उसे भगवान विष्णु की पूजा-आरती करनी चाहिए। इस दिन जातक को उपवास रखना चाहिए या फिर एक समय ही भोजन करना चाहिए।नमक का सेवन ना करें इस दिन और हो सके तो ब्राह्मणों को दान दें और उन्हें भोजन कराएं

www.astroshaliini.com

astroshaliini.wordpress.com

💖💗💖💗💖💗💖💗💖💗💖💗💖💗💖💗

इस दिन पूरे दिन उपवास रखकर एक समय भोजन करना चाहिए। अपनी सामर्थ्य अनुसार गाय का दूध, केला, खजूर, नारियल, अमरूद आदि फलों का दान करना चाहिए। ब्राहम्ण, बहन, बुआ आदि को कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है।

🌙🌛🌙🌛🌙🌛🌙🌛🌙🌛🌙🌛🌙🌛🌙🌛

 

पूर्णिमा मां लक्ष्मी को अत्यन्त प्रिय है। इस दिन मॉ लक्ष्मी की आराधना करने से जीवन में खुशियों की कमी नहीं रहती है।

 

🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃🌃

इस दिन जो भी जातक मीठे जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाता है उस पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।कार्तिक पूर्णिमा के गरीबों को चावल दान करने से चन्द्र ग्रह शुभ फल देता है।

www.astroshalini.com

astroshaliini.wordpress.com

 

इस  दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, शहद व गंगाजल मिलकार चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते है।कार्तिक पूर्णिमा को घर के मुख्यद्वार पर आम के पत्तों से बनाया हुआ तोरण अवश्य बॉधे।

 

👉👉आज के दिन चन्द्रमा के उदय होने के पश्चात खीर में मिश्री व गंगा जल मिलाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाकर प्रसाद वितरित करें।

www.astroshalini.com

astroshaliini.wordpress.com

 

👉👉पीपल के पेड़ को अर्घ्य देने से ग्रहों की बाधा दूर होती है ।

 

👉👉सूर्य को अर्घ्य देने से समाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

 

👉👉चन्द्रमा को अर्घ्य देने से स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।

 

👉👉मां संकटा देवी का निवास नीम के वृक्ष में होता है।संकटा मां को अर्घ्य देने से भूत प्रकोप आदि समाप्त हो जाता है।

www.astroshaliini.com

astroshaliini.wordpress.com

 

👉👉तुलसी पेड़ को अर्घ्य देने से घर से दरिद्रता का नाश होता है और भगवान विष्णु की घर पर कृपा बरसती रहती है। जिन लोगों के विवाह में बाधायें आ रही है, वे जातक अगर नियमित तुलसी को जल देकर धूप-दीप जलाये तो सफलता मिलेगी।

www.astroshalini.com

astroshaliini.wordpress.com

गुरु नानक का प्रकाशोत्‍सव, पर्व पवित्र भावनाओं के साथ मनाया जाता है ।

 

गुरुनानक देव जी के सिद्धांत सिख धर्म के अनुयायियों द्वारा आज भी प्रासंगिक है, जो निम्न हैं:

 

* ईश्वर एक है।

* एक ही ईश्वर की उपासना करनी चाहिए।

* ईश्वर, हर जगह व हर प्राणी में मौजूद है।

* ईश्वर की शरण में आए भक्तों को किसी प्रकार का डर नहीं होता।

* निष्ठा भाव से मेहनत कर प्रभु की उपासना करें।

* किसी भी निर्दोष जीव या जन्तु को सताना नहीं चाहिए।

* हमेशा खुश रहना चाहिए।

* ईमानदारी व दृढ़ता से कमाई कर, आय का कुछ भाग जरूरतमंद को दान करना चाहिए।

* सभी मनुष्य एक समान हैं, चाहे वे स्त्री हो या पुरुष।

* शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भोजन आवश्यक है, लेकिन लोभी व लालची आचरण से बचें है।

www.astroshalini.com

astroshaliini.wordpress.com